नई दिेल्लीः टैक्स बढ़ोतरी को लेकर गुड्स एंड सर्विस टैक्स एक बार फिर महाबैठक करने जा रहा हैं. काउंसिल चीफ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैठक की अध्यक्षता करेंगी. जुलाई में हुई पिछली बैठक में GST काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और होर्स रेस पर एक समान 28% जीएसटी बढ़ाने का ऐलान किया था जिस पर आज एक बार फिर से मंथन होना हैं.
काउंसिल की पिछली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग व कैसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था. काउंसिल के फैसले के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी देना होगा. हालांकि ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों ने काउंसिल के इस फैसले का विरोध किया है. खासकर गेम ऑफ स्किल से जुड़ी कंपनियां इसका पुरजोर विरोध कर रही है.
कंपनियों का पुरजोर विरोध जारीः
गेम ऑफ स्किल से जुड़ी 120 कंपनियों ने वित्त मंत्रालय व राज्यों के वित्त मंत्रियों को 28 प्रतिशत जीएसटी को वापस लेने का अनुरोध किया. कंपनियों का कहना हैं कि गेम ऑफ स्किल को गेम ऑफ चांस या कैसिनो की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता है. क्योंकि अभी देश में 40 करोड़ से अधिक ऑनलाइन गेमर्स है. ऐसे में इस फैसले के बाद उन्हें घटा लगेगा.