पर्यटन नगरी माउंट आबू में गर्मी के तीखे तेवर, निचले इलाकों के मुकाबले तापमान कम, सैलानियों की उमड़ी भीड़

पर्यटन नगरी माउंट आबू में गर्मी के तीखे तेवर, निचले इलाकों के मुकाबले तापमान कम, सैलानियों की उमड़ी भीड़

माउंट आबू: राजस्थान में मौसम विभाग की चेतावनी का असर देखने को मिल रहा है, जहां प्रदेश के कई शहरों में हीट वेव चल रही है. जिसके कारण से तापमान  44 डिग्री के पार हो गया है, ऐसे में निचले इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. 

your imageऐसे में बात करें प्रदेश के सबसे ऊंचे शहर माउंट आबू की तो आज माउंट आबू में भी गर्मी का एहसास हो रहा है. चिलचिलाती धूप पड़ रही है और तापमापी के पारा की बात की जाए तो तापमापी 31.4 डिग्री पर है. ऐसे में दोपहर से लगाकर अब तक भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है.

your imageलेकिन राहत की बात यह है कि निचले इलाकों के मुकाबले माउंट आबू के तापमान में तकरीबन 12 डिग्री का अंतर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से पर्यटन स्थल पर सैलानियों की आज रेलम पेल देखने को मिल रही है.