लू की स्थिति: केंद्रीय मंत्री मांडविया जन स्वास्थ्य तैयारियों पर बैठक की करेंगे अध्यक्षता

नयी दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश के कुछ हिस्सों में व्याप्त 'लू' की स्थिति से निपटने के लिए जन स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ राजीव बहल और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के विशेषज्ञ पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे होने वाली इस बैठक में शामिल होंगे. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से 'लू' के कारण गर्मी में तेजी देखने को मिल रही हैं. लू के चलते कई लोगों के जान जाने की भी खबर हैं. ऐसे में गर्मी के इस प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया देश के कुछ हिस्सों में स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठत बुलाई हैं. सोर्स भाषा