हिमाचल प्रदेश: हिमाचल के मंडी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ. बादल फटने से 2 लोगों की मौत हो गई. 1 लापता हुआ. बादल फटने से कई लोग घायल हुए. मलबे से कई सड़कें बाधित हुई. कई रास्ते बंद हुए. 15 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दबी हुई. रेस्क्यू जारी है. घरों में पानी घुस गया. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हुआ.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बार फिर बादल फटने से तबाही मची है. बादल फटने की वजह से फ्लैश फ्लड की घटना में मंगलवार को दो लोगों की जान चली गई. आपको बता दें कि गत दो दिन से हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मंडी में भी भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इसी बीच फ्लैश फ्लड की घटना हुई.
फिलहाल जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार मंडी के जेल रोड इलाके में अपनी गाड़ियों को निकालने के लिए कुछ लोग नाले के पास पहुंचे थे. इसी दौरान वे फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए. दो लोगों के शवों को निकाला जा चुका है, जबकि एक व्यक्ति का शव गाड़ियों के बीच फंसे होने की संभावना है.
हिमाचल के मंडी में बादल फटने से भारी नुकसान:
-बादल फटने से 2 लोगों की मौत, 1 लापता
-बादल फटने से कई लोग हुए घायल
-मलबे से कई सड़कें बाधित, कई रास्ते बंद
-15 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दबी, रेस्क्यू जारी
-घरों में घुसा पानी, लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल