मानसून को लेकर मौसम विभाग का अपडेट, दो दिन तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

मानसून को लेकर मौसम विभाग का अपडेट, दो दिन तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर

जयपुरः प्रदेश में जारी बारिश के दौर के बीच मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी किया है. दो दिन तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. दक्षिण-पश्चिमी UP और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना है. परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से जयपुर संभाग, बीकानेर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है. 

अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 1 अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. 2 अगस्त से राज्य के अधिकांश भागों को भारी बारिश से राहत मिलेगी.  

लेकिन 3 से 6 अगस्त के दौरान फिर से उत्तर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग में मध्यम से भारी बारिश होगी.