जयपुर : जयपुर में तेज बारिश का दौर जारी है. शहर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जिला कलेक्ट्रेट के आसपास सड़कों पर पानी बह रहा है. वहीं तेज बारिश से शहर की सड़कों पर बारिश का पानी भर गया है. दिल्ली रोड पर निचले इलाकों में जल जमाव की स्थिति आ गयी है.
बता दें कि राजस्थान में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, बारां, कोटा टोंक, बूंदी, झालावाड़ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर, जिलों में अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
#Jaipur: प्रदेश में मानसून फिर हुआ एक्टिव
— First India News (@1stIndiaNews) August 20, 2024
प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, बारां, कोटा टोंक, बूंदी, झालावाड़ भीलवाड़ा...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate @TonkZiya pic.twitter.com/DJCAj3G2p1