अजमेर में आफत की बारिश, कई इलाके हुए जलमग्न, वरुण सागर हुआ ओवरफ्लो, स्कूलों में आज अवकाश 

अजमेर: पूरी रात अजमेर में रुक-रुक कर बारिश होती रही. लगातार हो रही बारिश मुसीबत बन रही है. शहर में कई जगहों पर अभी भी पानी भरा हुआ है. जिला कलेक्टर ने आज भी सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी. सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश जारी किया. कलेक्टर लोक बंधु व निगम आयुक्त ने रात को भी कई इलाकों का निरीक्षण किया. अजमेर में आफत की बारिश हो रही है. वरुण सागर के नजदीक स्थित कॉलोनी में पानी भर गया. पानी भरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हुआ. SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है. 

ऑर्थोपेडिक वार्ड में भरा पानी: 
कलेक्टर लोक बंधु सहित तमाम अधिकारी फील्ड में निकले हुए है. सुरक्षित स्थान पर लोगों को पहुंचाया जा रहा है. वन विहार, सागर विहार और पास में स्थित कच्ची बस्ती, केशव नगर में रेस्क्यू सेंटर बनाया गया. अजमेर में आफत की बारिश हो रही है. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल भी चपेट में आया. ऑर्थोपेडिक वार्ड में पानी भर गया. वार्ड में पानी भरने के चलते मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया. अस्पताल के हालत खराब हो रहे है.पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे है.

प्रशासन ने की लोगों से अपील:
मार्बल सिटी में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ. किशनगढ़ की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील तालाब की चादर चली. चादर चलने का मनमोहक नजारा देखने शहरवासी पहुंचे. वहीं निचली बस्तियों सहित ग्रामीण इलाकों में कई बस्तियां जलमग्न हुई. देर रात से जारी बारिश के चलते वर्धमान विहार कॉलोनी में बरसाती नाले की दीवार टूट गई. कृष्णापुरी, पुराना रेलवे स्टेशन सहित सांवतसर RUB पुलिया में पानी भर गया. लगातार जारी बारिश के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि तालाब झील किनारों से रहे दूर, जरा सी लापरवाही से हादसा हो सकता है .

कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी:
अजमेर के अरांई उपखंड क्षेत्र में कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है. क्षेत्र के लगभग सभी तालाबों की चादर चली. मोठी माण्ड्यावड तालाब की चादर चलने से टूटी सड़क आवागमन बंद हुआ. आकोडिया ग्राम पंचायत के मुण्डोती गांव में चादर चलने के बाद तालाब में गुल्ला लगने की सूचना मिल रही है. सरपंच मीरा देवी ने बचाव कार्य शुरू किए. आकोडिया, गोठियाना, कासीर , मण्डावरिया, साम्प्रोदा में भी हालात बिगड़ सकते है. अरांई से सिरोंज से गेहलपुर रास्ते पर भी तेज बहाव से आवागमन बाधित हुआ. कासीर पंचायत के खरवड़, बंथली, श्रीरामपुरा का सम्पर्क टूटा, सरपंच भागचंद चौधरी बचाव कार्य में जुटे. झिरोता से दोथली, जोरावरपुरा व ढसूक का सम्पर्क भी टूटा सरपंच सीता देवी राहत के प्रयास लगातार करवा रही है.

वरुण सागर के ओवरफ्लो:
अजमेर में बारिश ने हाल बेहाल कर दिया. लिंक रोड पर वरुण सागर के ओवरफ्लो होने से पानी भर गया. वरुण सागर लिंक रोड शिवाजी पार्क के पास बड़ा हादसा टल गया. विद्युत लाइन की चपेट में बस आई. स्पार्किंग से दहशत मची. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस संजय शर्मा ने तत्परता दिखाई. बस चालक सहित यात्रियों को नीचे उतारा, ट्रैफिक डायवर्ट किया. टाटा पावर के अधिकारियों को भी सूचना दी.पीसांगन में भारी बारिश से सागरमती नदी में तेज उफान आया. पुष्कर, नागौर मार्ग का आवागमन बाधित हुआ. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. गोविंदगढ़ बांध की चादर ने विकराल रूप लिया. बांध की 2 फीट की चादर से लूणी नदी में पानी पहुंच रहा है. पानी ही पानी का नजारा देखने ग्रामीण उमड़े. प्रशासन ने एहतियातन सावधानी बरतने के निर्देश दिए. अजमेर में रातभर से बारिश का दौर चल रहा है. देर रात मदार स्थित अंडर पास में कार फंस गई. कंट्रोल पर सूचना के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही कड़ी मशक्कत के बाद कार को भी बाहर निकाला. वहीं वरुण सागर झील भी अब ओवरफ्लो हो रही है. प्रशासन व्यवस्थाओं को सुधारने में जुटा रहा.

ब्यावर में लगातार 24 घंटे से बारिश का दौर जारी:
ब्यावर में लगातार 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है. शहर में रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में शहर में लगभग 3 इंच से अधिक बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में हो रही लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया. आवागमन अवरुद्ध होने के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर है. शहर की जालिया रोड स्थित गौतम नगर में बारिश का पानी भर गया. क्षेत्र वासियों ने प्रशासन से पानी निकासी की मांग की. जवाजा, राजियावास सहित आसपास के तालाबों का भी जलस्तर बढ़ा.