श्रीलंका में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही, घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत

श्रीलंका: श्रीलंका में मूसलाधार बारिश की वजह से अचानक कई शहरों में बाढ़ आ गई. तेज बारिश की वजह से यहां पर भूस्खलन होने से हालात खराब हो गए है. मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की वजह से कई पेड़ उखड़ गए हैं और साथ ही यहां पर तेज हवाएं चली.

यहां कई क्षेत्रों में बिजली भी गिरी और भूस्खलन हुआ.  बारिश की वजह से कई जिले बुरी तरह प्रभावित हुए. आपको बता दें कि श्रीलंका में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही हुई है.

घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे है. बाढ़ की वजह से स्कूल भी बंद कर दिए गए. नौसेना और थलसेना के जवान तैनात किए गए.