नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते गुजरात और महाराष्ट्र में कपास की फसल को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बुआई पहले ही कमजोर है जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.
सितंबर में हो रही बारिश से कपास की फसल को और नुकसान हुआ. हाजिर बाजार में 29,000 रु. प्रति कंडी कपास के भाव पहुंच चुके हैं. एक महीने पहले 27,000 रु. प्रति कंडी कपास के भाव चल रहे थे.
इस वर्ष बारिश के कारण कपास की फसल को 20-25% नुकसान हुआ है. इसके अलावा पहले से 9% कपास की फसल का रकबा घट गया है.