जयपुर: राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी राजस्थान में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया. मध्य प्रदेश के ऊपर बना लो प्रेशर एरिया वेल मार्क लो प्रेशर एरिया में तब्दील हुआ. वेल मार्क लो प्रेशर एरिया वर्तमान में उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश व पूर्वी राजस्थान के ऊपर मौजूद है. आगामी 48 घंटों में पश्चिम उत्तर दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. लो प्रेशर 7 सितंबर की सुबह तक दक्षिणी राजस्थान और उससे सटे उत्तरी गुजरात पर डिप्रेशन में तब्दील होगा. नए वेदर सिस्टम से उदयपुर, कोटा, अजमेर व जोधपुर संभाग में 3-4 दिन अतिभारी बारिश होगी. इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है. भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट:
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. दौसा, जयपुर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, टोंक, भरतपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने साथ ही एक दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना जताई. वहीं अलवर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़ जिलों में जारी किया येलो अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई.
देश-प्रदेश मानसून ओवरफ्लो !:
देश-प्रदेश मानसून ओवरफ्लो है! अतिवृष्टि से देश के कई राज्यों में हालात बिगड़ गए है. राजस्थान के 37 जिलों में 120% तक ज्यादा बारिश हुई. अब बारिश का आंकड़ा औसत से 63.12% ज्यादा हुई. यानी 617.47 MM तक बारिश का आंकड़ा पहुंचा. 41 में से 37 जिलों में असामान्य से ज्यादा बारिश हुई. मौसम विभाग से अगले तीन दिन पूरब में अलर्ट है. प्रदेश के 28 जिलों में आज बारिश की चेतावनी है. उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 24 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया. जयपुर में सड़क पर 15 फीट गहरा गड्ढा हुआ. बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध के 16 गेट खोल गए. बीते 24 घंटे में कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर में मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड दर्ज किया गया. अजमेर में दर्जनों कॉलोनियों में पानी भर गया.