हाईकोर्ट में फिर खुली चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की राह, विज्ञप्ति जारी, जानें कब से भरे जाएंगे फॉर्म

जयपुरः राजस्थान हाईकोर्ट में फिर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती की राह खुली है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित वाहन चालकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. हाईकोर्ट, अधीनस्थ न्यायालयों, न्यायिक अकादमी सहित विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित वाहन चालकों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 5670 और वाहन चालक के 58 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है, 27 जून 2025 को दोपहर 1 बजे से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. 26 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. 

वहीं 27 जुलाई 2025 को रात 11.59 बजे तक  ऑनलाइन परीक्ष शुल्क जमा होगा. राजस्थान हाईकोर्ट रजिस्ट्रार एग्जामिनेशन ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है.