वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हाईलेवल मीटिंग आज, राज्यसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हाईलेवल मीटिंग आज, राज्यसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगा मंथन

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर आज बड़ी बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी में सरकार और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

पीएम मोदी आज रात 9 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, इससे पहले शाम 7:30 तक सारे पदाधिकारी वाराणसी पहुंच जाएंगे. बैठक में सीएम योगी आदित्यानाथ, दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे.

संगठन की ओर से प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल के साथ स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. प्रदेशाध्यक्ष और संगठन मंत्री लोकसभा चुनाव को लेकर रिपोर्ट देंगे.  पार्टी ने यूपी के सभी 80 सीटों के लिए 3-3 उम्मीदवारों के नाम तय किए है. लोकसभा चुनाव को लेकर कराए गए पार्टी के सर्वे के बारे में भी इस बैठक में जानकारी दी जाएगी.