अराध्यदेव गोविंददेवजी में होलिकोत्सव, आयोजित होंगे सांसकृतिक कार्यक्रम

अराध्यदेव गोविंददेवजी में होलिकोत्सव, आयोजित होंगे सांसकृतिक कार्यक्रम

जयपुर: अराध्यदेव गोविंददेवजी में फागोत्सव की धूम मची हुई है. 6 मार्च तक आयोजित गोविंदेवजी में रचना झांकी होगी. भक्त प्रभु की रचना झांकी के दर्शन कर रहे हैं. दोपहर 12:30 से 12:45 तक रचना झांकी के दर्शन होते है. प्रभु के मनमोहक रूप देखने के लिए भक्तों में खासा उत्साह है.

अराध्यदेव गोविंददेवजी में होलिकोत्सव:
गोविंददेवजी में होलिकोत्सव 7 मार्च से 9 मार्च तक होगा. 3 दिन तक सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. विभिन्न कलाकार श्रीजी के समक्ष अपनी सेवा पेश करेंगे. दोपहर 12:30 से 4:30 तक कार्यक्रम होगा. जिसके बाद रचना झांकी के दर्शन होंगे. 

ठाकुर जी संग खेली जाएगी फूलों की होली :
इसके बाद अराध्यदेव गोविंददेवजी में पुष्प फागोत्सव होगा. 10 और 11 मार्च को पुष्प फागोत्सव होगा. ठाकुर जी संग फूलों की होली खेली जाएगी. मंदिर में भजनामृत वर्षा अनुष्ठान होगा. भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे. श्रीजी के सामने अपनी प्रस्तुति देने के लिए कोलकाता से कलाकार आ रहे. 

गोविंददेवजी में खेली जाएगी होली:
गोविंददेवजी में होली खेली जाएगी. अपने आराध्य संग भक्त होली खेलेंगे. फागोस्तव की धूम जमेगी. मंदिर में अबीर गुलाल उड़ेगा. मनमोहक और आलौकिक अंदाज में ठाकुर जी नजर आएंगे. भक्तों में प्रसाद के रूप में प्रभु को अर्पित किया हुआ गुलाल बांटा जाएगा. 

गोविंददेवजी में आयोजित होगा होली पद:
12 मार्च को गोविंददेवजी में होली पद आयोजित होगा. भजन सम्राट मालीराम शास्त्री अपनी प्रस्तुति देंगे. श्रीजी के समक्ष अपनी सेवा पेश करेंगे. दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक कार्यक्रम होगा.  14 मार्च को चैतन्य देव जयंती है.  गोविंददेवजी में चैतन्य देव जयंती मनाई जाएगी. संध्या झांकी से पहले प्रभु का पंचामृत से अभिषेक होगा. भक्त  श्री गौर गोविंद जी के अभिषेक दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement