VIDEO: लोकसभा आम चुनावों में पहली बार होगी होम वोटिंग, पहले चरण में 5 अप्रैल से होगी शुरू

जयपुर: लोकसभा चुनाव से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. लोकसभा आम चुनावों में पहली बार होम वोटिंग होगी. पहले चरण में मतदान के लिए 5 अप्रेल से होम वोटिंग होगी. होम वोटिंग के लिए BLO के माध्यम से 26 मार्च से पंजीकरण होगा. 

85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाता इसमें शामिल होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह व्यवस्था विकल्प के रूप में है. विकल्प का चयन करने वाले मतदाताओं की सूची 1 अप्रैल तक राजनीतिक दल और उम्मीदवारों को उपलब्ध करवाई जाएगी. 

तो वहीं 4 अप्रैल तक मतदान दल का प्रशिक्षण पूरा होगा. होम वोटिंग की प्रक्रिया 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी. होम वोटिंग का दूसरा दौर 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा.