Honda SP125 स्पोर्ट्स एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

Honda SP125 स्पोर्ट्स एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज SP125 स्पोर्ट्स एडिशन के लॉन्च की घोषणा की है. SP125 स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम) है. बाइक की बुकिंग अब शुरू हो गई है और यह सीमित अवधि के लिए देश भर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी.

स्पेसिफिकेशन: 

SP125 स्पोर्ट्स एडिशन में मैट मफलर कवर और नए ग्राफिक्स के साथ-साथ बॉडी पैनल और अलॉय व्हील्स पर जीवंत धारियां मिलती हैं. यह डिसेंट ब्लू मेटैलिक और हैवी ग्रे मेटैलिक कलर शेड में उपलब्ध होगा. बाइक एक हीरे के फ्रेम पर आधारित है जो एक टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन, प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर शॉक अवशोषक द्वारा निलंबित है.

ब्रेकिंग का काम आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम द्वारा किया जाता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 123.94cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 10.8hp की पावर और 10.9Nm का टॉर्क पैदा करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.