करौली में भीषण सड़क हादसा, निजी बस की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत

करौली में भीषण सड़क हादसा, निजी बस की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत

करौली: करौली में निजी बस और कार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई है. करौली-गंगापुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के पास ये हादसा हुआ है. गंगापुर से तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने कार को टक्कर मारी. इस  हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

सूचना पर गुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मणी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंची साथ ही कलेक्टर नीलाभ सक्सैना, SP बृजेश ज्योति उपाध्याय, ASP गुमनाराम भी पहुंच गए. पुलिस के अनुसार मृतक इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं जो वर्तमान में  बड़ोदरा (गुजरात) रह रहे है. 

बता दें कि कार सवार 4 ने कार में ही दम तोड़ा दिया, एक की गंगापुर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मृतक कार सवारों की पहचान नयनदेशमुख, प्रीति भट्ट, मनस्वी देशमुख, खुश देशमुख, अनीता देशमुख के रुप में हुई है. सभी मृतकों के शव करौली जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है.