नई दिल्लीः सऊदी अरब के मदीना में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीयों की मौत हो गई है. वहीं हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से गहरा दुख है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ जिन्होंने प्रियजनों को खोया.
मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे है.
हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में है.