VIDEO: 1980 में कैसे जगन्नाथ पहाड़िया बने थे चीफ मिनिस्टर और कैसे गई उनकी सीएम पद की कुर्सी?

जयपुर: राजस्थान की राजनीति से जुड़ी साल 1980 की बात, इस वर्ष दो ऐसी घटनाएं घटित हुई थी. जो बड़ी रोचक बात है. साल 1980 में कैसे जगन्नाथ पहाड़िया चीफ मिनिस्टर बने थे, कैसे चीफ मिनिस्टर के पद से हटे? उस वक्त करीब एक साल जगन्नाथ पहाड़िया चीफ मिनिस्टर रहे थे और उनको क्यों हटाया गया? उसके बाद शिवचरण माथुर चीफ मिनिस्टर बने थे. उनको भी क्यों हटाया गया? 

राजनीतिक जानकार के मुताबिक पहाड़िया को कुर्सी पर लाने वाले खुद संजय गांधी थे. जगन्ननाथ पहाड़िया संजय गांधी के करीबी माने जाते थे. जानकारी के मुताबिक 10 जनवरी 1981 को जयपुर में रविन्द्र मंच पर एक कार्यक्रम में महादेवी वर्मा मुख्य अतिथि और पहाड़िया अध्यक्ष थे. 

पहाड़िया ने मंच पर बोलते हुए कहा था कि महादेवी वर्मा की कविताएं मेरे कभी समझ नहीं आईं कि वह क्या कहना चाहती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कह दिया था कि साहित्य ऐसा हो कि जो सबके समझ में आना चाहिए. इसके बाद लेखकों की मंडली ने इंदिरा गांधी से जमकर शिकायत की. इसके बाद आलाकमान ने पहाड़ियां को हटा दिया था.