नई दिल्लीः दिलजीत दोसांझ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले है. पंजाबी सिंगर ने नव वर्ष के अवसर पर पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी और दिलजीत की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड हो रही है. दिलजीत ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि
2025 की शानदार शुरुआत है.
प्रधानमंत्री के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात है. हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की. वहीं पीएम मोदी ने भी दिलजीत दोसांझ की पोस्ट को साझा करते हुए तारीफ की. लिखा कि दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत हुई. वे वास्तव में बहु-प्रतिभाशाली हैं, प्रतिभा और परंपरा का संयोजन करते हैं. हम संगीत, संस्कृति और अन्य विषयों पर जुड़े. पीएम मोदी और दिलजीत की मुलाकात के वीडियो को फैंस ट्रेंड कर रहे है.
वीडियो में पीएम मोदी दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते नजर आ रहे है. मोदी ने कहा कि उन्हें ये देखकर अच्छा लगता है कि गांव के किसान का एक लड़का दुनियाभर में अपना नाम रोशन करता है. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान दिलजीत ने एक पंजाबी गीत भी पीएम को गाकर सुनाया. पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने साल 2024 में दिल लुमिनाटी टूर किया और देशभर में उन्होंने इस टूर के जरिए फैंस को एंटरटेन किया.