बीकानेरः राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों को शिक्षक मिलेंगे. 3737 इंग्लिश मीडियम स्कूलों को नए साल में शिक्षक मिल जाएंगे. अंग्रेजी माध्यम स्टाफ चयन परीक्षा - 2024 का परिणाम कल घोषित हुआ. इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए 25 अगस्त को स्टाफ चयन परीक्षा हुई थी.
शिक्षक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के जरिए परीक्षा परिणाम देख सकते है. 100 नम्बर के प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक अर्जित करने वाले टीचर पात्र होंगे. मेरिट के आधार पर शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाएगा. जिला आवंटन के लिए जल्द ही ऑनलाइन विकल्प की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
गौरतलब है कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में करीब 17500 पद फिलहाल रिक्त है. इन पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग में 25 अगस्त को चयन परीक्षा करवाई थी. प्रदेशभर से 79275 शिक्षकों ने किया आवेदन, 51870 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए.