राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी खत्म नहीं हुई उमस, बारिश का दौर थमने के बाद खिली धूप ने गर्मी के साथ बढ़ाई उमस

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी खत्म नहीं हुई उमस, बारिश का दौर थमने के बाद खिली धूप ने गर्मी के साथ बढ़ाई उमस

जयपुर: राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी खत्म नहीं उमस हुई. बारिश का दौर थमने के बाद खिली धूप ने गर्मी के साथ उमस बढ़ाई. 16 सितंबर तक शुष्क मौसम रहेगा, 17 सितंबर से बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी. 

जयपुर, अजमेर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर समेत तमाम शहरों में निकली धूप में काफी तपिश रही. गंगानगर जिले में 36 डिग्री सेल्सियस के साथ कल सबसे ज्यादा गर्मी रही.

1 जून से 14 सितंबर तक 668.5MM के साथ सामान्य से 61% ज्यादा बारिश हुई. कल केवल प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में हुई हल्की बारिश, शेष मौसम साफ रहा. राजधानी जयपुर में भी कल दिनभर आसमान में हल्के बादल रहे और हल्की धूप रही.