ICC ने समान प्राइजमनी का किया ऐलान, जय शाह ने ट्वीट जताई खुशी

ICC ने समान प्राइजमनी का किया ऐलान, जय शाह ने ट्वीट जताई खुशी

नई दिल्लीः आईसीसी ने महिला किक्रेट को बड़ा तोहफा दिया हैं. ICC ने ऐलान किया कि अब से महिला किक्रेट में भी पुरूष किक्रेट के बराबर सैलरी मिलेगी. फैसले के बाद से ही महिला किक्रेट में खुशी की लहर छायी हुई हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी ट्वीट करके फैसले पर खुशी जतायी हैं. 

यह फैसला साउथ अफ्रीका के डरबन में हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिया गया है. फैसले के बाद से समान प्राइज मनी देने की शुरुआत अगले टी20 वर्ल्ड कप से हो सकती है. समान प्राइज मनी को लेकर काफी समय से बात भी चल रही थी मगर इस बार की आईसीसी बैठक में इस पर मुहर भी लग गई. 

वहीं अगर बात करें प्राइज मनी की तो फैसले से पहले पुरूष किक्रेट और महिला किक्रेट की प्राइज मनी में काफी बड़ा अंतर था. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम चैम्पियन बनी थी, तब उसे बतौर प्राइज मनी 28.4 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम को 14.2 करोड़ रुपये मिले थे. 

फैसले से पहले प्राइजमनी में अंतरः
वहीं महिलाओं के 2022 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी थी. तब उसे बतौर प्राइज मनी सिर्फ 9.98 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि उपविजेता रही इंग्लैंड टीम 4.53 करोड़ मिले थे. 

आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को अब समान रूप से प्राइज मनी दी जाएगी. इस फैसले से मुझे बेहद खुशी हुई है. यह हमारे खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल है.