IIFA Awards 2025: दीया कुमारी बोलीं- हमारे दरवाजे आपके लिए खुले हैं, आप यहां निवेश करें या शूटिंग करें

IIFA Awards 2025: दीया कुमारी बोलीं- हमारे दरवाजे आपके लिए खुले हैं, आप यहां निवेश करें या शूटिंग करें

जयपुर : IIFA सिल्वर जुबली अवार्ड समारोह (IIFA 2025) को लेकर नोवोटल ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है. उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंच से महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमें IIFA का लंबे समय से इंतजार था और जब आप लोग परफॉर्म करेंगे. और यहां समारोह आयोजित होगा तो निश्चित तौर पर यह हमारे लिए बहुत ही खुशी का दिन होगा.

दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं. हम सब पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़िया काम कर रहे हैं. हमने इसीलिए ग्रीन बजट पेश किया और इस आईफा में भी ग्रीन कारपेट के पीछे पर्यावरण संरक्षण के संदेश का ही उद्देश्य रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान में भी राजस्थान अव्वल रहा है.

हमने सोलर सहेली कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें महिला सशक्तिकरण और ग्रीन एनर्जी का संदेश है. IIFA के आयोजन के साथ ही एक बड़ा संदेश फिल्म इंडस्ट्री को है. हमारे दरवाजे आपके लिए खुले हुए हैं. आप लोग आए हैं, यहां निवेश करें या शूटिंग करें राजस्थान की तरक्की में साथ रहे. इस तरह के बड़े आयोजन बॉलीवुड वालों को राजस्थान में करने चाहिए.

 

राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है इसलिए राजस्थान में विकसित राजस्थान संकल्पना के लिए बॉलीवुड का योगदान अहम रहने वाला है. वहीं  इस दौरान सभी एक्टर्स ने स्टेज पर परिचय देकर राजस्थान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजस्थान राजस्थानियों के दिल में ही नहीं बॉलीवुड के एक्टर्स में भी बसता है. इसके साथ ही गायक कलाकार श्रेया घोषाल ने दो गानों की भी प्रस्तुति दी. साथ ही गायक कलाकार सचिन जिगर ने भी गाना गाया.

Advertisement