नई दिल्लीः भारत का जलवा कायम रहेगा. IMF ने भारत पर भरोसा जताया है. वित्त वर्ष 2026 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बना रहेगा. इस दौरान भारत की GDP ग्रोथ 6.5 फीसदी रह सकती है.
केंद्र ने हाल ही में आंकड़े जारी किए. 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए GDP के आंकड़े जारी किए थे. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विकास दर 6.2 फीसदी रही है. IMF ने भविष्य की गति के लिए कुछ सुधारों को महत्वपूर्ण बताया है.