देश का सबसे बड़े बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंड़िया और सरकार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद को खत्म करने के लिए आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार और स्वर्ण भंडार के आंकड़े जारी किए। इसमें लगातार पिछले दो हफ्तों की गिरावट के बाद दो नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है।
रुपये में गिरावट और बढ़ते चालू खाते के घाटे पर अंकुश लगाने के इरादे से सरकार ने विदेशों से कर्ज लेने के नियमों में ढील देने तथा गैर-जरूरी आयातों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि का दौर जारी चल रहा है। आज भी तेल के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रहा। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 48 पैसे महंगा हुआ है तो डीजल की कीमत में 52 पैसे की वृद्धि देखने को मिली है।