अमेरिका की इकॉनमी को लेकर ताजा सर्वे ने चौंकाया, रोजमर्रा के बढ़ते खर्चे सबसे बड़ी चिंता

अमेरिका की इकॉनमी को लेकर ताजा सर्वे ने चौंकाया, रोजमर्रा के बढ़ते खर्चे सबसे बड़ी चिंता

नई दिल्ली : अमेरिका की इकॉनमी को लेकर ताजा सर्वे ने सभी को चौंका दिया है. इकॉनमी और रोजमर्रा के बढ़ते खर्चे अमेरिकावासिसयों की सबसे बड़ी चिंता है. इकॉनमी को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप के दावों को खारिज किया है.

ट्रंप लगातार दावा कर रह हैं कि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है. जबकि जनता की भावना व आंकड़े कुछ और ही कहानी बता रह हैं. ट्रंप की गिरती लोकप्रियता सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था से संबंधित चिंताओं से जुड़ी है. हालांकि अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप का मानना उनकी आर्थिक नीतियां सफल रही हैं.