नई दिल्लीः DRI ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा पर्दाफाश किया है. इंडिगो के दो सुरक्षा अधिकारियों के 125 करोड़ सोना तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया. विमान से सोना निकालकर हैंडलर तक पहुंचाते थे टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 के रैम्प का इस्तेमाल करते थे.
4 माह में करीब 120 उड़ानों से 100 किलो सोना निकलवाया. प्रति किलोग्राम 1 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक कमीशन लिया. दोनों आरोपी नाइट शिफ्ट में ही काम करते थे. एयरलाइंस ने दोनों कर्मचारियों को हटाया है.