मोदी सरकार के 11 साल: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, भारत को वैश्विक मंच पर सम्मानजनक और शक्तिशाली पहचान मिली

जयपुर: मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवर्तन, प्रगति और गौरव के 11 साल. 2014 में हम 11वीं अर्थव्यवस्था थे. 5वीं बने और अब चौथे पायदान पर हम हैं. भारत को वैश्विक मंच पर सम्मानजनक और शक्तिशाली पहचान मिली. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य के साढ़े 4 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है. राजस्थान की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई. राज्य में 23 लाख लोगों के PM आवास योजना में पक्के मकान बने. आयुष्मान भारत योजना में 1 करोड़ 16 लाख लोगों का राज्य में मुफ्त इलाज हुआ. 

81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया: 
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 11 वर्षों में जनहितकारी कार्य हुए. गरीब युवा अन्नदाता नारीशक्ति पर PM मोदी ने ध्यान दिया. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ से ज्यादा घर बने. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. 60 प्रतिशत मंत्री ST-SC-OBC के PM मोदी की सरकार में हैं. कृषि बजट में पांच गुना बढ़ोतरी हुई. 25 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित हुए. धुआं मुक्त रसोई बनाई गई. राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हुई. 13 से 21 IIM देश में हो चुके है. साल 2014 से पहले 16 IIT थे अब 26 IIT हो चुके हैं. साल 2045 मेडिकल कॉलेज बन चुके जिनमें एलोपैथी होम्योपैथी आयुर्वेद जैसे कॉलेज हैं. 2014 से अब तक 1 लाख 18 हजार MBBS सीट में बढ़ोतरी हुई. उरी हो या पुलवामा के बाद आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया.

25 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित: 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 25 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए. धुआं मुक्त रसोई बनाई गई, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू हुई. देश में IIM 13 से 21 हो चुके है. 2014 से पहले 16 IIT थे, अब 26 IIT हो चुके है. देशभर में 2045 मेडिकल कॉलेज बन चुके है. जिनमें एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद जैसे कॉलेज है. साल 2014 से 1 लाख 18 हजार MBBS सीट में बढ़ोतरी हुई. उरी हो या पुलवामा हो जहां आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. 150 से ज्यादा आतंकवादियों को ऑपरेशन सिंदूर के तहत खत्म किया. सबसे तेज गति की अर्थव्यवस्था भारत बन गया है. देशभर में 74 से 160 हवाई अड्डे हो गए. PM मोदी की विकास और विरासत की नीति है. 

आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ये 11 वर्ष परिवर्तन, प्रगति और विकास के वर्ष के है. आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. साल 2014 में हम 11वीं अर्थव्यवस्था थे. भारत को वैश्विक मंच पर सम्मानजनक,शक्तिशाली पहचान मिली है. पिछले 11 वर्षों में जनहितकारी कार्य हुए. PM मोदी ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर ध्यान दिया. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ से ज्यादा घर बने. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. 60 प्रतिशत मंत्री ST/SC और OBC के हैं. मोदी सरकार में कृषि बजट में 5 गुना बढ़ोतरी हुई.