नई दिल्लीः भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. नीति आयोग की बैठक के बाद CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि IMF के मुताबिक भारत 4.39 ट्रिलियन डॉलर से चौथी अर्थव्यवस्था बना है.
IMF की रिपोर्ट के अनुसार 30.34 ट्रिलियन डॉलर के साथ अमेरिका पहले, 19.53 ट्रिलियन डॉलर के साथ चीन दूसरे पायदान पर और 4.92 ट्रिलियन डॉलर के साथ जर्मनी तीसरे नंबर पर है. वहीं जापान को पछाड़ कर 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ भारत चौथी अर्थव्यवस्था बना है. अगले ढाई साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी.