नई दिल्ली: आज देशभर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन आयोजन किया जा रहा है. 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोजगार मेले से जुड़े. नव नियुक्त कर्मचारियों को पीएम मोदी संबोधित कर रहे है. देश के युवा कुछ अलग करना चाहते हैं. अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर है. प्राइवेट सेक्टर में जॉब चाहने वाले युवाओं को सरकार 15 हजार रुपए देगी. देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा. 4 करोड़ पक्के घर बन गए हैं, 3 करोड़ पक्के घर बन रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोजगार मेले से जुड़े नव नियुक्त कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ रहा है. स्टार्टअप, इनोवेशन से देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा. युवाओं का सामर्थ्य देश के उज्ज्वल भविष्य की पूंजी है. भारत के युवाओं को आने वाले दिनों में बहुत बड़ा फायदा होगा. बदलते समय के साथ नेचर ऑफ जॉब भी बदल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोगों को सेवा करने का बहुत बड़ा मंच मिला है. भारत के पास 2 असीमित शक्तियां हैं. भारत के डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी है. एक सूत्र, राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में 47 जगह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. नौकरी पाने वाले लोगों को बधाई दी. आपकी नई यात्रा के लिए बहुत बहुत बधाई दी. नौजवानों का राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान है.