नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था की स्थिति पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की रिपोर्ट आयी है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में इस समय भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है. लेकिन अनिश्चितताओं के बावजूद आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार मजबूत है.
चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था का दमखम बरकरार है. नीतिगत दरों में कटौती का लाभ उठाने के लिए माहौल अनुकूल है. विनिर्माण कंपनियों की क्षमता का उपयोग औसत से ज्यादा है. ऋण आवंटन कम, फिर भी वित्तीय हालात अच्छे, स्थिति मजबूत है.