राजस्थान में हवाई सेवाओं का होगा विस्तार, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

राजस्थान में हवाई सेवाओं का होगा विस्तार, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

जयपुर : राजस्थान में हवाई सेवाओं का विस्तार होगा. हवाई सेवाओं की बढ़ोतरी से पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. जयपुर हवाई अड्डे पर राज्य टर्मिनल के निर्माण के लिए 12,778 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है. किशनगढ़ और उदयपुर एयरपोर्ट विस्तार के लिए AAI को मुफ्त भूमि उपलब्ध कराई है.

बाड़मेर उत्तरलाई में सिविल एन्क्लेव निर्माण की प्रक्रिया जारी है. क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना से पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर को शामिल करने का प्रस्ताव है. बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ से मुंबई, कोलकाता, सूरत, बेंगलुरू के लिए उड़ानों की मांग है.

आरसीएस उड़ानों पर विमान ईंधन का वैट घटाकर 26 से 1 प्रतिशत किया गया है. राज्य की 19 हवाई पट्टियां और 118 हेलीपैड विकसित कर विभिन्न गतिविधियों में उपयोग हो रहे हैं. निवेशकों के साथ 10 से अधिक एमओयू,1500 करोड़ रुपये का संभावित निवेश है. नागरिक विमानन नीति-2024 से प्रशिक्षण,एयरोस्पोर्ट्स और एयरोस्पेस गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.