देश की आर्थिक विकास दर में जबरदस्त बढ़ोतरी, पहली तिमाही में देश की GDP दर 7.8% रही

देश की आर्थिक विकास दर में जबरदस्त बढ़ोतरी, पहली तिमाही में देश की GDP दर 7.8% रही

नई दिल्ली: देश की आर्थिक विकास दर में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. पहली तिमाही में देश की GDP दर 7.8% रही. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने आंकड़े जारी किए. NSO ने भारत को दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था बताया. 

रिजर्व बैंक ने देश की GDP 6.5% रहने का अनुमान जताया था. ऊंचे टैरिफ के नुकसान से बचाने में बढ़ी GDP मददगार साबित होगी. 50% टैरिफ के चलते GDP ग्रोथ 0.2 से 0.4% GDP घट सकती है. 

क्योंकि 7.8% GDP ग्रोथ लंबे समय तक असर दिखाएगी.अब दुनिया की 6 बड़ी इकोनॉमी में शामिल भारत शीर्ष पायदान पर है. अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों में अमेरिका की 3.3%, चीन की 5.2%, जर्मनी की -0.3%, जापान की 1.0%, ब्रिटेन की 1.2% GDP दर है. 

देश की आर्थिक विकास दर में जबरदस्त बढ़ोतरी: 
-पहली तिमाही में देश की GDP दर 7.8% रही
-राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने जारी किए आंकड़े 
-NSO ने भारत को बताया दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था
-रिजर्व बैंक ने देश की GDP 6.5% रहने का जताया था अनुमान 
-ऊंचे टैरिफ के नुकसान से बचाने में मददगार साबित होगी बढ़ी GDP 
-50% टैरिफ के चलते GDP ग्रोथ 0.2 से 0.4% घट सकती GDP
-क्योंकि 7.8% GDP ग्रोथ लंबे समय तक दिखाएगी असर 
-अब दुनिया की 6 बड़ी इकोनॉमी में शामिल भारत शीर्ष पायदान पर 
-अप्रैल-जून तिमाही के आंकड़ों में अमेरिका की 3.3%, चीन की 5.2%,
-जर्मनी की -0.3%, जापान की 1.0%, ब्रिटेन की 1.2% GDP दर