Viksit Rajasthan 2047 : CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा बोले-शहरी विकास देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन 

जयपुर: फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से विकसित राजस्थान 2047 सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. रोड मैप ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट विषय पर सेमिनार आयोजित है. होटल क्लार्क्स आमेर में सेमिनार आयोजित हो रही है. फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने सेमिनार को संबोधित किया.

पवन अरोड़ा ने कहा कि शहरी विकास देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन होता है. किसी भी देश की जीडीपी में शहरी विकास बड़ा योगदान देता है. शहर का इस तरह विकास हो कि जनता अच्छा जीवन जी सके. शहरी विकास भी इस तरह का हो कि शहर उसका बोझ ढो सके. 

फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने के बाद भी मंत्री जी ने जो कर दिखाया. वो ये साबित करता है कि विजन किसी की बपौती नहीं है. राजस्थान अब एक अग्रणी प्रदेश बन चुका है. 

पवन अरोड़ा ने कहा कि एक दौर था जब प्रदेश को बीमारू प्रदेश कहते थे, लेकिन अब राजस्थान तरक्की के पथ पर है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा मौजूद है. ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, शासन सचिव रवि जैन भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं.