नई दिल्ली: देश केसबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक का आज 70वां स्थापना दिवस है. एक जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना हुई थी. भारतीय स्टेट बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ है. परिसंपत्ति के आधार पर भारतीय स्टेट बैंक दुनिया के शीर्ष 50 बैंकों में शामिल है.
देश के हर 3 व्यक्तियों में एक के लिए बैंकिंग गतिविधियों का ठिकाना है. वित्त वर्ष 2024-25 में SBI का शुद्ध मुनाफा 77 हजार 561 करोड़ रुपये रहा. सालाना आय के लिहाज से भी यह शीर्ष 100 वैश्विक कंपनियों में शुमार है. ONGC-रिलायंस के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली तीसरी भारतीय इकाई है.
SBI को पहले इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता था. उस समय भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 10,977 करोड़ रुपये था. मार्च 2025 तक भारत का DGP 3,000 गुना बढ़कर 330.68 लाख करोड़ पहुंचा. SBI की जमा रकम 25 हजार गुना बढ़कर 53.82 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.
SBI की ऋण बही का आकार भी 35,800 गुना बढ़ कर 41.63 लाख करोड़ पर पहुंचा है. 70 वर्षों के दौरान बैंक की आय 8.50 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5.24 लाख करोड़ पहुंच गई है.