RSS का दो दिवसीय आर्थिक चिंतन आज से, अमेरिकी टैरिफ के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था पर संघ करेगा मंथन

RSS का दो दिवसीय आर्थिक चिंतन आज से, अमेरिकी टैरिफ के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था पर संघ करेगा मंथन

नई दिल्ली : आज से RSS का दो दिवसीय आर्थिक चिंतन होगा. अमेरिकी टैरिफ के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था पर संघ मंथन करेगा. सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ संघ के शीर्ष पदाधिकारी,  भारतीय मजदूर संघ (BMS), भारतीय किसान संघ (BKU), स्वदेशी जागरण मंच, लघु उद्योग भारती जैसे संगठनों के प्रतिनिधि  शामिल होंगे.

प्रमुख कारोबारी संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) को भी आमंत्रण दिया गया है. हालांकि यह बैठक 4 महीने पहले से ही निर्धारित थी. लेकिन अमेरिकी टैरिफ के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में इसकी महत्ता बढ़ी है.