नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं. गेंहू और जौ समेत कई फसलों पर MSP बढ़ाया गया है. सरसों पर MSP 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है.
गेहूं पर MSP 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है. चना पर MSP में 210 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ोत्तरी की गई है. काशी में गंगा पर नए पुल को मंजूरी मिली है. 2642 करोड़ से काशी में गंगा नदी पर पुल बनेगा. केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3% की बढ़ोत्तरी की गई है.
#Delhi: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले
— First India News (@1stIndiaNews) October 16, 2024
गेंहू और जौ समेत कई फसलों पर बढ़ाया गया MSP, सरसों पर MSP 300 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया, गेहूं पर MSP 150 रुपए प्रति क्विंटल...#FirstIndiaNews #CabinetMeeting #ModiCabinet @mygovindia pic.twitter.com/OYuOxwhs8E