Sikar: आंखों के संक्रमण से पीड़ित मरीजों की बढ़ी संख्या, एक से दूसरे इंसान तक तेजी से फैल रहा संक्रमण

सीकर: शेखावाटी के सबसे बड़े कल्याण चिकित्सालय में आजकल आंखों के संक्रमण के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है प्रतिदिन 400 मरीज आंखों के  संक्रमण के आ रहे हैं. 

चिकित्सकों ने बताया है कि बरसात के बाद आंखों के के मरीज आते हैं इस बार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यह वायरल संक्रमण है जो एक दूसरे को फैलता है. बार-बार आंखों को धोना आंखों को ढक कर रखना है. डाक्टरो द्वारा दी गई दवा का उपयोग करना आवश्यक है. 

यह बीमारी एक दूसरे  के लगने वाली है मरीजों को सलाह दी जाती है आंखों पर चश्मा रखे जिससे किसी दूसरे व्यक्ति की आंखों में संक्रमण नहीं  फैले चिकित्सकों की सलाह से दवा ले  बीमारी 5 से 7 दिन में ठीक होती है कई बार  2 सप्ताह से अधिक समय लगता है.