जयपुर: आज पूरे देशभर के साथ राजस्थान में भी जोर-शोर से स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 15वीं बार ध्वजारोहण किया. इससे पहले सीएम गहलोत ने सुबह सात बजे जयपुर में सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी, कर्मचारी, उनके बच्चे और सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित थे. ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
आज फिर सालों पुरानी परंपरा की गवाह बनी बड़ी चौपड़:
वहीं सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस बीजेपी पार्टियों की ओर से ध्वजारोहण किया गया. सत्ता पक्ष की ओर से पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने तिरंगा फहराया तो वहीं विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने झंडारोहण किया.