VIDEO: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक खत्म, नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इनकार

नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की वर्चुअल बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. सूत्रों के मुताबिक मल्लिकार्जुन खड़गे 'INDIA' गठबंधन के चेयरमैन बन सकते हैं. 

करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हुई. बैठक का मकसद गठबंधन में संवादहीनता की कमी नहीं होने देना था. 28 दलों के इस गठबंधन में 10 पार्टियों के नेता शामिल हुए.

मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लालू यादव और तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी, डी राजा , शरद पवार और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन जुड़े, तो वहीं ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं हुई.