वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर टिकी भारत की निगाहें, जानें क्या है समीकरण

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर टिकी भारत की निगाहें, जानें क्या है समीकरण

नई दिल्लीः महिला टी-20 विश्व कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से मुकाबले में जीत हासिल की. इस हार के साथ ही टूर्नामेंट में सेमीफाइल के समीकरण को लेकर भारत की मुश्किलें और बढ़ गई है. और अब टीम इंडिया का गेम अंक तालिका में दूसरी टीम पर निर्भर होता नजर आ रहा है. यानि पाकिस्तान टीम की हार जीत ही अब भारत के लिए टूर्नामेंट में आगे के सफर को तय करेगा. 

भारत ने ग्रुप स्टेज ने अपने सभी मुकाबले खेल लिए है. 4 मुकाबलों में से टीम को 2 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. और इसके बाद अब फैसला सेमीफाइनल को लेकर होना है. जिसके लिए महज एक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच बाकी है. जो आज खेला जाएगा. ऐसे में अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के समीकरण को समझे तो इसमें होने वाली हार जीत भारत के आगे के सफर को तय कर सकती है. 

अगर आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत दर्ज कर लेती है. तो न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. न्यूजीलैंड को अब तक ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में से दो में जीत मिली है. जबकि पाकिस्तान अगर मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है. तो वो भी भारत और न्यूजीलैंड की दो-दो जीत की बराबरी कर लेगी. और फिर फैसला नेट रनरेट पर निर्भर होगा.