जयपुर : देश में पहली बार AI तकनीक से बनी रियलिस्टिक फिल्म "हाड़ी रानी" जयपुर वैक्स म्यूजियम में प्रदर्शित होगी. नाहरगढ़ फोर्ट स्थित म्यूजियम में वीरांगना हाड़ी रानी की 8 मिनट की फिल्म उनके वैक्स फिगर के साथ दिखाई जाएगी.
फिल्म में AI और VFX की मदद से 16वीं शताब्दी की भव्यता, युद्धभूमि और बलिदान को जीवंत किया है. फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि 'दर्शकों को भावनात्मक जुड़ाव देने के लिए यह फिल्म बनाई गई है.
फिल्म निर्माण में जयपुर के VFX छात्र तन्मय शर्मा और आर्किटेक्ट भव्य भारद्वाज ने प्रमुख भूमिका निभाई है. डबिंग और म्यूज़िक रिकॉर्डिंग मुंबई में हुई ताकि स्थानीय भावनाओं को सही स्वर मिल सके.
AI की सीमाओं को स्वीकारते हुए आवाज और भावों में मानव हस्तक्षेप को जरूरी रखा गया है. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से पर्यटक विशेष 20-सीटर थिएटर में हाड़ी रानी की अमर कथा देख सकेंगे.