नई दिल्लीः भारत के संयुक्त सैन्य अभ्यास से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. तीनों सेनाओं का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक वायु, जल और जमीन के योद्धा युद्ध कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ नए स्वदेशी हथियारों की भी टेस्टिंग होगी. ऐसे में अब पड़ोसी देश पाकिस्तान की धड़कने बढ़ गई है.
पाकिस्तान को भारत के इस सैन्य अभ्यास का डर सता रहा है. पाकिस्तान ने एहतियातन कदम उठाते हुए अपने कई हवाई मार्ग बंद कर दिए. दक्षिणी और मध्य हवाई क्षेत्र में उड़ानों पर रोक लगाई. युद्धाभ्यास जैसलमेर के इलाके से लेकर गुजरात के सर क्रीक इलाके तक होगा.