भारतीय फुटबॉल की बुरी दशा ! 210 देशों की फीफा रैंकिंग में 136वें नंबर पर फिसला भारत

भारतीय फुटबॉल की बुरी दशा ! 210 देशों की फीफा रैंकिंग में 136वें नंबर पर फिसला भारत

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. शुक्रवार को जारी फीफा रैंकिंग में भारत 136वें स्थान पर फिसल गया है. यह नवंबर 2016 के बाद सबसे खराब रैंकिंग है. तब भारत की रैंकिंग 137वीं थी. भारत अब 2026 फीफा विश्व कप और 2027 एएफसी एशिया कप की दौड़ से भी बाहर हो चुका है. 

पिछले एक साल में भारतीय फुटबॉल का प्रदर्शन तेजी से नीचे गया है. AFC एशियन कप 2024 में भारत ने खेले गए 3 मुकाबलों में एक भी गोल नहीं किया. हेड कोच में कई बार बदलाव किए गए, लेकिन उसका कोई सकारात्मक असर नहीं हुआ. 

भारतीय फुटबॉल एक बार फिर संकट में दिख रहा है. टीम की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग से लेकर हाल के टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन तक, हर मोर्चे पर निराशाजनक नतीजे सामने आए हैं. अब ज़रूरत है गहरी समीक्षा और दीर्घकालिक रणनीति की, ताकि टीम को फिर से मजबूत बनाया जा सके.