नई दिल्लीः समंदर में भारत की ताकत बढ़ेगी. भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. 9 नई आधुनिक डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बियां नौसेना बेड़े में शामिल होंगी. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल कीमतों पर बातचीत चल रही है. और इसके बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) से मंजूरी ली जाएगी.
इनका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में किया जाएगा. भारत ने फ्रांस के नेवल ग्रुप के साथ प्रोजेक्ट 75 के तहत 6 स्कॉर्पीन सबमरीन का करार किया था. सभी 6 सबमरीन नौसेना में शामिल हो चुकी हैं. 6 पनडुब्बियां कलवरी, खंडेरी, करंज, वेला, वगीर और वगशीर नौसेना में शामिल हो चुकी है.
अब प्रोजेक्ट-75 के फॉलो ऑन ऑर्डर के तहत 3 नई पनडुब्बियां और मिलेंगी. इसके साथ ही प्रोजेक्ट-75 इंडिया के तहत 6 नई पनडुब्बियों के कॉन्ट्रैक्ट पर भी काम चल रहा है. यानी आने वाले सालों में भारतीय नौसेना के पास कुल 9 नई पनडुब्बियां होंगी.