नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना के पहले बहुपक्षीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ अगस्त में होगा. जिसकी मेजबानी भारत करेगा. तरंग शक्ति सैन्य अभ्यास दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 6 से14 अगस्त तक सुलूर में होगा. और दूसरा चरण 29 अगस्त से 14 सितंबर तक जोधपुर में आयोजित किया जाएगा.
पहले चरण में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, UK शिरकत करेंगे. पहले चरण में 32 विदेशी देशों के विमान भाग लेंगे. वहीं दूसरे चरण में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, UAE,सिंगापुर, USA, ग्रीस भाग लेंगे.
तरंग शक्ति के लिए 51 देशों को न्योता दिया दिया गया है. 30 देश अभ्यास में भाग लेंगे, 10 देशों ने पुष्टि कर दी है, 18 देश पर्यवेक्षक होंगे. जर्मन, फ्रांसीसी और स्पेनिश वायुसेना प्रमुख अभ्यास में भाग लेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई F18, फ्रेंच राफेल, जर्मन-स्पेनिश-ब्रिटिश टाइफून दिखेंगे. अमेरिकी-ग्रीक-यूएई के F16, सिंगापुर, बांग्लादेशी C130 दिखेंगे. भारतीय वायु अभ्यास में रूस शामिल नहीं होगा.
भारत ने तरंग शक्ति के लिए इजरायल को न्योता नहीं दिया है. वायु सेना इस मामले पर इजरायली रक्षा विभाग से चर्चा कर चुका है. इस अभ्यास का उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ावा देना है.
अगस्त में वायु सेना के अभ्यास "तरंग शक्ति" की मेजबानी करेगा भारत
— First India News (@1stIndiaNews) July 31, 2024
तमिलनाडु के सुलूर में होगा "तरंग शक्ति" का पहला चरण, पहले चरण में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, UK करेंगे शिरकत....#FirstIndiaNews @IAF_MCC pic.twitter.com/yl1BESaX2L