Asian Games: भारत ने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड मेडल, शूटिंग रेंज में तीसरा स्वर्ण पदक किया अपने नाम

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत का जलवा लगातार जारी है. एक के बाद एक गोल्ड मेडल में भारत ने इस बार 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल हासिल किया है. भारत की ओर से सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने शानदार प्ररदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस तरह शूटिंग रेंज में ये भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. इसके बाद अब भारत के खाते में कुल 24 मेडल जुड़ गये है. जिसमें 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रांज मेडल शामिल है. 

टूर्नामेंट में भारत की ओर से सरबजोत सिंह, शिवा नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने कमाल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता है. भारत 1734 पॉइंट के साथ पहले स्थान पर रहा. जबकि चीन 1733 पॉइंट के साथ दूसरी पोजिशन पर सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल हुआ है. वहीं वियतनाम ने 1730 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रांज मेडल हासिल किया है. 

इससे पहले 2 और मेडल जीत चुका भारतः
इससे पहले भारत 50 मीटर शूटिंग रेंज में गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है. भारत की ओर से सिफ्ट कौर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. जबकि 25 मीटर शूटिंग रेंज में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदमा संगवान ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इस तरह भारत अब तक शूटिंग रेंज में कुल तीन गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है.