Asian Games: भारत ने सेलिंग मे जीता सिल्वर मेडल, नेहा ठाकुर ने दूसरी पोजिशन के साथ हासिल किया पदक

Asian Games: भारत ने सेलिंग मे जीता सिल्वर मेडल, नेहा ठाकुर ने दूसरी पोजिशन के साथ हासिल किया पदक

नई दिल्लीः एशियन गेम्स में भारत की झोली में एक और सिल्वर मेडल आ गया है. भारत ने महिला नोकायान डिंगी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. टूर्नामेंट में भारत की ओर से नेहा ठाकुर ने दूसरे स्थान पर रहते हुए मेडल हासिल किया है. इसके साथ ही भारत के खाते में चौथे सिल्वर के साथ कुल 12 मेडल जुड गये है. जिसमें 2 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रांज मेडल शामिल है. 

इससे पहले देश को रोइंग में सिल्वर मेडल मिला है. भारत की ओर से लाइट वेट डबल्स में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दूसरी पोजिशन के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. इसके साथ ही भारत दो और सिल्वर मेडल जीत चुका है.
 
दो गोल्ड भी जीत चुका भारतः
जबकि एशियन गेम्स में भारत अभी तक दो गोल्ज मेडल जीत चुका है. जिसमें से एक महिला क्रिकेट टीम ने जीता है. टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 रनों से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है. वहीं 10 मीटर एयर राइफल में भारत ने गोल्ड जीता है. टूर्नामेंट में भारत की ओर से एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रूद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया है.