काउंटी खेलने UK पहुंचे भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, नॉर्थहैम्टशायर टीम से करेंगे डेब्यू

नई दिल्लीः लंबे समय से टीम से दूर चल चल रहे भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जल्द ही देश की सबले बड़ी लीग में शुमार काउंटी खेलते नजर आयेंगे. पृथ्वी शॉ काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू 4 अगस्त को नॉर्थहैम्टशायर टीम की तरफ से करेंगे, जिसमें वह रॉयल लंदन वन-डे टूर्नामेंट में खेलते हुए देखने को मिलेंगे. 

जिसकी जानकारी खुद नॉर्थहैम्टशायर किक्रेट क्लब की ओर से दी गयी हैं. वहीं क्लब ने पृथ्वी के टीम में शामिल होने पर खुशी भी जाहिर की हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से पहले ही पृथ्वी शॉ को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया गया था. इसी कारण वह इस समय चल रही देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए. इससे पहले शॉ ने दिलीप ट्रॉफी में जरूर खेला था, लेकिन उसमें उनके बल्ले से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था.

पृथ्वी बनेंगे चौथे भारतीय बल्लेबाजः
पृथ्वी शॉ से पहले भी भारत के तीन बल्लेबाज काउंटी में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. भारत की ओर से पुजारा, नवदीप सैनी और अर्शदीप सिंह अपना प्रदर्शन दिखा चुके हैं. ऐसे में पृथ्वी इंडिया के चौथे बल्लेबाज होंगे काउंटी में खेलने वाले.