जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की एक बार में नहीं हो सकी लैंडिंग, रनवे टच करके विमान हुआ टेक ऑफ, यात्रियों की अटकी सांसे

जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की एक बार में नहीं हो सकी लैंडिंग, रनवे टच करके विमान हुआ टेक ऑफ, यात्रियों की अटकी सांसे

जयपुर : जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान की एक बार में लैंडिंग नहीं हो सकी. विमान रनवे टच करके टेक ऑफ हो गया. जिससे विमान में मौजूद यात्रियों की सांसे अटक गई.

इंडिगो की फ्लाइट 6E-715 का मामला है. कोलकाता से दोपहर 1:50 बजे फ्लाइट जयपुर पहुंचती है. आज फ्लाइट ने दोपहर 1:45 बजे लैंडिंग के लिए अप्रोच किया था. इस बीच लैंड होते-होते फ्लाइट ने दोबारा से टैक ऑफ किया. 

रनवे टचडाउन करते हुए फ्लाइट ने दोबारा टैक ऑफ किया. दूसरे प्रयास में कुछ देर बाद हो फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग सकी. पिछले 1 हफ्ते में जयपुर एयरपोर्ट की तीसरी घटना है.